मुगल चित्रकला किसके नेतृत्व में अपने शीर्ष बिन्दु पर थी?

(A) जहांगीर
(B) हुमायूं
(C) शाहजहां
(D) अकबर

Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

Answer : जहांगीर

Explanation : जहांगीर के काल को मुगल चित्रकला की दृष्टि से स्वर्णकाल माना जाता है। जहांगीर ने हेरात के उत्प्रवासी अकारिजा के नेतृत्व में आगरा में एक चित्रशाला की स्थापना की। जहांगीर के समय चित्रकारी में जो नए प्रयोग हुए वे इस प्रकार है – जहांगीरकालीन चित्रकला ईरानी प्रभाव से मुक्त, चित्रों में यर्थार्थता पहले से अधिक, हाशियो (मोरक्को) चित्रशैली आदि की शुरुआत की गई। तुजुके जहांगीरी में वह लिखता है कि यदि किसी चित्र को मेरे समीप लाया जाए तो मैं उसे देखकर बता सकता हूं कि यह किस चित्रकार की कृति है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन इतिहास
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mughal Chitrakala Kiske Netritva Mein Apne Sirs Bindu Par Thi