मुगल चित्रकला ने किसके शासनकाल में उन्नति की है?

(A) औरंगजेब
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) शाहजहां

Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2011]

Answer : जहांगीर

बाबर के पुत्र हुमायूं ने फारस एवं अफगानिस्तान के अपने निर्वासन के दौरान चित्रकला की नींव रखी, किंतु मुगल चित्रकला ने सर्वाधिक उन्नति जहांगीर के समय में की। जहांगीर ने 'हेरा' के आगा राजा के नेतृत्व में आगरा में एक चित्रशाला की स्थापना की तथा उसने छवि चित्रों, प्राकृतिक दृश्यों को प्रोत्साहन दिया। जहांगीर के समय के प्रमुख चित्रकार, फारुख बेग, दौलत, मनोहर, बिसनदास, मंसूर एवं अबुल हसन थे। जहांगीर ने अपनी आत्मकथा में लिखा है कि कोई भी चित्र चाहे वह किसी मृतक व्यक्ति द्वारा बनाया गया हो या फिर जीवित। मैं देखते ही तुरंत बता सकता हूं कि यह किस चित्रकार की कृति है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mughal Chitrakala Ne Kiske Shasankal Mein Unnati Ki Hai