मुगलकाल में करोडी कौन थे?

(A) व्यापारी
(B) बैंकर्स (ऋणदाता)
(C) भूराजस्व अधिकारी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2016]

Answer : भूराजस्व अधिकारी

गुजरात विजय के बाद अकबर ने व्यक्तिगत रूप से भू-राजस्व पर विशेष ध्यान दिया। फलस्वरूप उसने 1573 में बंगाल, बिहार और गुजरात छोड़कर समस्त उत्तर-भारत में 'करोड़ी' नामक अधिकारियों की नियुक्ति की, जिनकी संख्या 182 थी। करोड़ी का मुख्य कार्य एक करोड़ दाम (2, 50, 000 रु. क्योंकि 1 रु. = 40 दाम) राजस्व के रूप में एकत्र करना था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mughal Kaal Mein Karodi Kaun The