मुगल काल में सेना प्रधान कौन था?

(A) शहना–ए–पील
(B) मीर बख्शी
(C) वजीर
(D) सवाहेनिगार

Answer : मीर बख्शी

Explanation : मुगलकाल में सेना का प्रधान मीर बख्शी होता था। इस पद का विकास अकबर के काल में शुरू हुआ था। मीर बख्शी के प्रमुख कार्य- सैनिकों की भर्ती, उसका हुलिया रखना, रसद प्रबंध, सेना में अनुशासन रखना, सैनिकों के लिए हथियारों तथा हाथी – घोङों का प्रबंध रखना। इसके अतिरिक्त वह शाही महल की सुरक्षा का उत्तरदायित्व भी वहन करता था। मीर बख्शी स्वयं उच्च श्रेणी का मनसबदार होता था और वह मनसबदारी व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए उत्तरदायी होता था। मीर बख्शी के द्वारा सरखत नामक पत्र पर हस्ताक्षर करने के बाद ही सेना का मासिक वेतन निर्धारित होता था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mughal Kaal Mein Sena Pradhan Kaun Tha