मुगल सम्राट औरंगजेब कौन सा वाद्य यंत्र बजाते थे?

(A) सितार
(B) पचावज
(C) वीणा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2010]

Answer : वीणा

औरंगजेब ने संगीत को इस्लाम विरोधी मानकर इस पर प्रतिबंध लगा दिया था किंतु उसी के काल में फारसी भाषा में भारतीय शास्त्रीय संगीत पर सर्वाधिक पुस्तकके लिखी गई है। किंतु ध्यातव्य है कि औंरंगजेब स्वयं एक कुशल वीणा वादक था। उसी के शासन काल में फकीरुल्लाह ने 'मानकुतूहल' का अनुवाद 'रागदर्पण' नाम से करके औरंगजेब को अर्पित किया था। औंरगजेब के शासनकाल में प्रमुख संगीतज्ञ रसवैन खां, सुखी सेन, कलावंत हयात, सरसनैन आदि थे।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mughal Samrat Aurangzeb Kaun Sa Vady Yantra Bajate The