मुगल सम्राट द्वारा नियुक्ति बंगाल का अंतिम गवर्नर था?

(A) सरफराज खान
(B) मुर्शिद कुली खान
(C) अलीवर्दी खान
(D) शुजाउद्दीन मुहम्मद खान

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2013]

Answer : मुर्शिद कुली खान

मुगल सम्राट द्वारा नियुक्त बंगाल का अंतिम सूबेदार मुर्शिद कुली खान था। यह बंगाल के स्वतंत्र राज्य का संस्थापक था। मुर्शीद पहले दक्षिण भारतीय ब्राह्मण था तथा बाद में मुसलमान बन गया। औरंगजेब की मृत्यु के बाद उसे बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा का सूबेदार नियुक्त किया। इस रूप में उसने स्वतंत्र रूप शासन करना प्रारंभ किया, तथापि मुगल सम्राट के प्रति अपनी निष्ठा की भी घोषणा करता रहा। उसने बंगाल में इजरा व्यवस्था को लागू किया तथा राजस्व प्रंबंध को व्यवस्थित किया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mughal Samrat Dwara Niyukti Bangal Ka Antim Governor Tha