मोहम्मद बिन कासिम की मृत्यु कैसे हुई?

(A) आत्महत्या से
(B) धोड़े से गिरकर
(C) युद्ध में
(D) मृत्यु दंड द्वारा

Answer : मृत्यु दंड द्वारा

Explanation : मोहम्मद बिन कासिम की मृत्यु के संबंध में कई मत है। मोहम्मद बिन कासिम का उदय जितनी तीव्र गति से हु​आ उतनी ही तीव्र गति से उसका पतन भी। उसे खलीफा के आदेश पर कष्ट देकर मृत्यु दंड दिया गया। एक मत यह है कि मोहम्मद बिन कासिम ने राजा दाहिर की दो पुत्रियों सूर्याबाई और परमलबाई को खलीफा के हरम के लिए भेजा। वे दोनों लड़कियां अपने पिता की मृत्यु का बदला लेना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने कहा कि वे खलीफा के लायक नहीं हैं, क्योंकि मोहम्मद बिन कासिम ने उनको पहले ही बेइज्जत कर दिया है। इस पर खलीफा काफी नाराज हुआ और उसने सिंध विजेता को मृत्यु दंड सुना दिया। जब मोहम्मद बिन कासिम का सिर काट कर राजकुमारियों के सामने लाया गया तो उन्होंने स्पष्ट बता दिया कि मोहम्मद बिन कासिम ने उन्हें अपमानित नहीं किया था, उन्होंने तो अपने पिता की मृत्यु का बदला लिया है। इस पर खलीफा बहुत क्रोधित हुआ और उसने राजकुमारियों को मृत्यु दंड दे दिया, लेकिन कुछ इतिहासकारों का मत है कि मोहम्मद बिन कासिम की मृत्यु राजनीतिक षड्यन्त्र के कारण हुई। उनके अनुसार खलीफा के दरबार में दो दल थे। एक दल तो इज्जाज एवं उसके रिश्तेदारों के पक्ष में था आर दूसरा उनके विरोध में था। इज्जाज विरोधी दल ने ​खलीफा के कान भर दिए जिस कारण मोहम्मद बिन कासिम को मौत की सजा मिली।
Tags : मध्यकालीन इतिहास शंकराचार्य
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Muhammad Bin Qasim Ki Mrityu Kaise Hui