मोहम्मद गोरी के किस दास ने बंगाल एवं बिहार पर विजय प्राप्त की?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बख्तियार खिलजी
(D) याल्दूज

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]

Answer : बख्तियार खिलजी

मुहम्मद गोरी ने भारत में तु​र्क राज्य की स्थापना की। गोरी का प्रथम आक्रमण 1175 ई. में मुल्तान के विरुद्ध हुआ। 1178 में गुजरात के विरुद्ध 1179-80 में पंजाब पर तथा 1191 में तराइन का प्रथम युद्ध पृथ्वीराज चौहान एवं मुहम्मद गोरी के मध्य हुआ। 1204-05 में गोरी के सेनापति बख्तियार खिलजी ने बंगाल के लक्ष्मण सेन को पराजित किया था। इसके अतिरिक्त उसने बिहार पर भी विजय प्राप्त की।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Muhammad Ghori Ke Kis Das Ne Bangal Evam Bihar Par Vijay Prapt Ki