मोहम्मद तुगलक को किस इतिहासकार ने पागल कहा था?

(A) आर.सी. जौहरी
(B) शफात अहमद खान
(C) माउंटस्टुअर्ट एल्फिंस्टन
(D) आगा मेंहदी हुसैन

Answer : माउंटस्टुअर्ट एल्फिंस्टन

Explanation : मोहम्मद तुगलक को इतिहासकार माउंटस्टुअर्ट एल्फिंस्टन ने पागल कहा था। जबकि इतिहासकार ईश्वरी प्रसाद ने 'मनोवैज्ञानिक इतिहास का उपयोग करते हुए यह सिद्ध किया था कि मुहम्मद बिन तुगलक पागल नहीं था, जैसा कि पहली बार एल्फिस्टन ने कहा था। बल्कि वह दिल्ली सल्तनत का सबसे योग्य एवं शिक्षित शासक था। वही मुहम्मद तुगलक के नकारात्मक पक्ष को दिखाते हुए बरनी कहता है कि वह जल्दबाज, गरम मिजाज और सलाहों को महत्त्व नहीं देता था। इब्नबतूता का कहना है कि वह अत्यधिक इनाम और दंड देता है। मुहम्मद-बिन-तुगलक की प्रसिद्धि का प्रमुख कारण उसकी विभिन्न योजनाएँ थीं, जो अपेक्षित रूप से सफल नहीं रहीं। इसको विरासत में एक विशाल साम्राज्य प्राप्त हुआ था और सुल्तान मुहम्मद-बिन-तुगलक स्वयं एक महान् योद्धा और सेनापति था, जिसने अपने पिता के काल में अनेक विजय अभियानों का नेतृत्व किया था। इसके बावजूद इसके शासन के उत्तरार्द्ध में अनेक विद्रोह हुए और अनेक राज्य स्वतन्त्र हो गए।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Muhammad Tughlaq Ko Kis Itihaaskar Ne Pagal Kaha Tha