मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना की शुरुआत कब हुई?
(A) 27 जनवरी 2016
(B) 17 जनवरी 2011
(C) 7 जनवरी 2015
(D) 27 जनवरी 2014
Question Asked : UPPCS (Pre) 2016
Explanation : मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना की शुरुआत 27 जनवरी 2016 को हुई। गांवों में वर्षा का पानी बहकर बाहर जाने की बजाय गांवों के ही निवासियों, पशुओं और खेतों के काम आए, इसीलिए इस योजना की शुरुआत राजस्थान में की गई थी। बारिश के पानी की एक-एक बूंद को सहेजकर गांवों को जल आत्मनिर्भरता की ओर बढा़ना इस अभियान का मूल उद्देश्य है। यह अभियान जल संकट के समाधान हेतु एक क्रांतिकारी अभियान है जिसकी सहायता ब्रिक्स देशों द्वारा की गई है। इस अभियान के अंतर्गत चयनित गांवों में पारंपरिक जल संरक्षण के तरीकों जैसे तालाब, कुंड, बावड़ियों आदि की मरम्मत कार्य एवं नई तकनीकों से टांके, मेड़बंदी आदि का निर्माण किया जाता है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी, राजस्थान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams