मुमताज महल का असली नाम क्या था?
(A) अर्जुमंद बानो बेगम
(B) लाडली बेगम
(C) मेहरुत्रिसां
(D) रोशन आरा
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2003]
Answer : अर्जुमंद बानो बेगम
मुमताज महल का असली नाम अर्जुमंद बानो बेगम था। मुमताज महल का विवाह 1612 ई. में शाहजहां से हुआ था। ज्ञातव्य है कि मुमताज महल के पिता का नाम आसफ खां था। विश्व प्रसिद्ध कि मुमताज महल के पिता का नाम आसफ खां था। विश्व प्रसिद्ध ताजमहल मुमताज की मृत्यु के पश्चात् उसकी बाद में शाहजहां ने बनवाया था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams