मूंगफली किस देश की प्रमुख फसल है?

(A) जार्जिया
(B) गाम्बिया
(C) घाना
(D) ग्वाटेमाला

Question Asked : UPPSC 1993

Answer : गाम्बिया

मूंगफली गाम्बिया देश की प्रमुख फसल है। इस देश के सकल घरेलू उत्पाद में मूँगफली उत्पादन का 6.9%, अन्य फसलों का 8.3%, मवेशियों का 5.3%, मत्स्य-ग्रहण का 1.8% और वानिकी का 0.5% योगदान है। गाम्बिया की अर्थव्यवस्था एक उदारवादी व बाज़ार-आधारित है जिसमें कृषि क्षेत्र का बहुत योगदान है। देश का सीमित निर्माण-क्षेत्र मुख्यतः कृषि आधारित है जैसे मूँगफली प्रक्रमण, नानबाई (बेकरी), मद्यनिर्माणशाला (ब्रूरी) और चर्मशोधनशाला इत्यादि। अन्य निर्माण गतिविधियाँ है साबुन, पेय-पदार्थ और वस्त्र-निर्माण। बतादें कि मूंगफली का उत्पत्ति स्थल दक्षिण अमेरिका है। दक्षिण अमेरिका अन्य फसलो का भी उत्पत्ति स्थल है जो निम्न प्रकार हैं : आलू, शकरकंद, तंबाकू, कोको, अनन्नास, रबर, सिनकोना इत्यादि।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी विश्व का आर्थिक भूगोल
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mungfali Kis Desh Ki Pramukh Fasal Hai