मुर्रा भैंस कितने लीटर दूध देती है?

Answer : आंध्र प्रदेश

Explanation : मुर्रा भैंस प्रतिदिन 15 से 20 लीटर दूध देती है। यह दूध देने वाली सबसे उत्तम भैंस होती है जो अन्य प्रजाति की भैंसों से दोगुना दूध देती है। भारत और अन्य देशों में भी इस के बीज का कृत्रिम गर्भाधान में उपयोग किया जाता है। इसके दूध में चिकनाई की मात्रा गाय के दूध से दोगुनी होती है। इस के दूध का इस्तेमाल दही, दूध, मट्ठा, लस्सी आदि में होता है। इस भैंस के सींग मुड़े हुए और पूंछ के निचले हिस्से में सफेद धब्बे होते है। इसका गृह क्षेत्र हरियाणा के रोहतक, हिसार, जिन्द ब करनाल जिले तथा दिल्ली व पंजाब हैं।
Tags : कृषि प्रश्नोत्तरी
Useful for : BHU, JRF, AO & Other Agriculture Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Murra Bhains Kitne Litre Dudh Deti Hai