मुर्शिद कुली खां के बाद बंगाल का नवाब कौन बना?

(A) सिराजुद्दौला
(B) सुजाउद्दीन
(C) मीर जाफर
(D) अली वर्दी खाँ

Answer : सुजाउद्दीन (Shuja-ud-Din)

Explanation : मुर्शिद कुली खां के बाद बंगाल का नवाब सुजाउद्दीन (1727-39) बना। वह मुर्शीद का दामाद था और उसकी मृत्यु के बाद बंगाल का नवाब बना था। इसे 1733 ई. में बिहार का क्षेत्र भी प्रदान कर दिया गया। इस तरह बंगाल के अंतर्गत अब बिहार और उड़ीसा के क्षेत्र भी सम्मिलित हो गये। आपको बता दे कि मुर्शीद कुली खाँ के समय में जमींदारों के कुल तीन विद्रोह हुए-पहला विद्रोह सीताराम राय, उदय नारायण और गुलाम मुहम्मद ने किया-दूसरा विद्रोह सुजात खाँ तीसरा विद्रोह नजात खाँ ने किया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Murshid Quli Khan Ke Bad Bangal Ka Nawab Kaun Bana