मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?

(A) आगा खां
(B) हमीद खां
(C) हसन खां
(D) एम.ए. जिन्ना

Question Asked : UPPSC 1997

Answer : आगा खां

मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष आगा खां था। 30 दिसंबर, 19069 को जब ढाका में मुहम्मडन एजूकेशनल कॉन्फ्रेंस की बैठक हो रही थी तभी उस अधिवेशन को ढाका के नवाब सलीमुल्ला खां के नेतृत्व में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के गठन की घोषणा की गई। लीग का प्रथम अधिवेशन 1907 ई. में हुआ, जिसकी अध्यक्षता आगा खां ने की थी। 1908 में आगा खां को मुस्लिम लीग का स्थाई अध्यक्ष बनाया गया। उसी वर्ष अलीगढ़ के अधिवेशन में चालीस सदस्यीय एक केंद्रीय समिति की स्थापना की गई। लीग की प्रमुख मांगों में पृथक् निर्वाचन प्रणाली को बनाए रखने की मांग राष्ट्रीय कांग्रेस के स्वेदशी बहिष्कार के कार्यक्रमों का विरोध, बंगाल विभाजन का समर्थन जैसी मांगें शामिल थी। मुस्लिम लीग साम्प्रदायिक संगठन था, जिसका उद्देश्य भारत के मुसलमानों के राजनीतिक अधिकारों और हितों को आगे रखना और उनको लाभ दिलाना, सम्मानपूर्वक अपनी जरूरतों और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व सरकार के समक्ष रखना था।
Tags : अध्यक्ष आधुनिक इतिहास आधुनिक भारत इतिहास प्रश्नोत्तरी स्वतंत्रता आंदोलन
Related Questions
Web Title : Muslim League Ka Pratham Adhyaksh Kon Tha