मुस्लिम लीग ने मुक्ति दिवस कब मनाया था?

(A) 02 दिसंबर, 1937 ई.
(B) 12 जनवरी, 1938 ई.
(C) 22 दिसंबर, 1939 ई.
(D) 25 दिसंबर, 1940 ई.

Answer : 22 दिसंबर, 1939 ई.

मुस्लिम लीग ने मुक्ति दिवस 22 दिसंबर, 1939 ई. को मनाया था। आगा ख़ान, वक़ार उल-मुल्क और अन्य मुस्लिम प्रतिनिधियों को 30 दिसंबर 1906 को ढाका में एक नए संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम लीग शुरू करने के लिए आमंत्रित किया गया। ढाका के नवाब सलीमुल्ला के नेतृत्व में इसकी स्थापना की गई। प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता मुश्ताक हुसैन ने की। लीग का उद्देश्य भारत के मुसलमानों के राजनीतिक अधिकारों और हितों को आगे रखना और उनको लाभ दिलाना, सम्मानपूर्वक अपनी जरूरतों और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व सरकार के समक्ष रखना था। प्रारंभ में इसे ब्रिटिशों द्वारा काफी सहयोग मिला लेकिन जब इसने स्व-शासन के विचार को अपना लिया, तो ब्रिटिशों से मिलने वाला सहयोग समाप्त हो गया।

1908 में लीग के अमृतसर अधिवेशन में सर सैय्यद अली इमाम की अध्यक्षता में मुस्लिमों के लिए पृथक निर्वाचन मंडल की मांग की गई। बंगाल के विभाजन ने सांप्रदायिक विभाजन को भी जन्म दे दिया। 1901 में नवाब वक़ार उल मुल्क ने भारत में मुस्लिम राजनीतिक राय का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक राजनीतिक संगठन स्थापित करने का प्रयास किया। अक्टूबर 1906 आगा खान के नेतृत्व में मुसलमानों का एक प्रतिनिधिमंडल शिमला में भारत के वायसराय, लॉर्ड मिंटो से मिला, जिसने भारत के मुसलमानों को, अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। मिंटो ने भारत में तेजी से बढ़ती कट्टरपंथी राजनीति विशेष रूप से कांग्रेस में “चरमपंथियों” के प्रभाव को कम करने वाले कारक के रूप में देखा।
Tags : अध्यक्ष आधुनिक इतिहास आधुनिक भारत इतिहास प्रश्नोत्तरी स्वतंत्रता आंदोलन
Related Questions
Web Title : Muslim League Ne Mukti Divas Kab Manaya Tha