मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान की मांग कब की?

When did the Muslim League demand Pakistan?

(A) वर्ष 1932
(B) वर्ष 1936
(C) वर्ष 1940
(D) वर्ष 1942

Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

Answer : वर्ष 1940

मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान की मांग वर्ष 1940 में की। 23 मार्च, 1940 को मुस्लिम लीग का अधिवेशन लाहौर में हुआ। इस अधिवेशन की अध्यक्षता कायदे-आजम मुहम्मद अली जिन्ना द्वारा की गई। लाहौर अधिवेशन में ही भारत से पृथक एक पाकिस्तान राष्ट्र की माँग की गई थी। जिन्ना ने अपने अध्यक्षीय भाषण में यह घोषणा की थी कि वे एक अलग मुस्लिम राष्ट्र के अ​तिरिक्त कुछ स्वीकार नहीं करेंगे। इस अधिवेशन में पृथक पाकिस्तान प्रस्ताव का प्रारूप सिंकदर हयात खाँ ने बनाया था तथा फजलुक हक ने उसे प्रस्तुत किया था। पाकिस्तान का नाम सर्वप्रथम चौधरी रहमत अली द्वारा दिया गया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Muslim League Ne Pakistan Ki Mang Kab Ki 2