नाच न जाने आँगन टेढ़ा का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) काम न आने पर बहाने करना
(B) हिसाब-किताब साफ रखना
(C) संसार में सुख और दु:ख दोनों ही पाए जाते हैं
(D) स्वयं अपराधी होकर दूसरे को दोषी ठहराना

Answer : काम न आने पर बहाने करना

Explanation : नाच न जाने आँगन टेढ़ा का अर्थ 'काम न आने पर बहाने करना' होता है। वाक्य प्रयोग — विकास सदा अपने संगीत की तारीफ किया करता था कल जब पिकनिक में उससे ठीक से गाया न गया तो वह तबलावादक को दोष देने लगा। इसे कहते हैं– नाच न जाने, आंगन टेढ़ा। लोक अथवा समाज में प्रचलित उक्ति को लोकोक्ति कहते हैं। इन्हें कहावतें भी कहा जाता है। लोकोक्ति का अर्थ सीधा और सरल होता है। ये लोक-जीवन के संचित अनुभव को प्रकट करती हैं। मुहावरे व लोकोक्ति में अंतर : मुहावरा अधिकांशत: वाक्य में प्रयुक्त क्रिया पद होता है।
Tags : लोकोक्तियां सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Naach Na Jaane Aangan Tedha Ka Arth