नाक पर मुहावरे और वाक्य प्रयोग

(A) नाक काटना
(B) नाक कान काटना
(C) नाक पर गुस्सा होना
(D) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : नाक पर मुहावरे (Naak Par Muhavare) अनेकानेक है जैसे– नाक काटना, नाक कान काटना, नाक चोटी काटकर हाथ में देना आदि। यह सभी मुहावरे और कहावतें मन शब्द से शुरू होते हैं। लेकिन इन मुहावरों के अर्थ सर्वथा अलग-अलग है। उदाहरण स्वरूप 'नाक रगड़ना' का अर्थ है – दीनतापूर्वक प्रार्थना करना, जबकि 'नाक कटना' का अर्थ है – प्रतिष्ठा या मर्यादा नष्ट होना। नाक पर मुहावरा और वाक्य प्रयोग यहां देखते है जैसे–
नाक का बाल होना (अधिक प्यारा होना); वाक्य– मैनेजर मुंशी की न सुनेगा तो किसकी सुनेगा? वह तो आजकल उसकी नाक का बाल बना हुआ है।
नाक काटना
नाक कान काटना
नाक चोटी काटकर हाथ में देना
नाक पर गुस्सा होना
नाक भौं चढ़ाना
नाक में कौड़ी डालना
नाक में नकेल डालना
नाक होना
नाको चने चलाबना
नथना फुलाना (Nathna Fulana) – रूठना।
नाक कटना (Naak Katna) – बेइज़्ज़ती होना।
नाक का बाल होना (Naak Ka Baal Hona) – गहरा मित्र होना।
नाक घुसाना (Naak Gusana) – हस्तक्षेप करना।
नाक पर मक्खी न बैठने देना (Naak Par Makkhi Na Baithne Dena) – अपने पर आँच न आने देना
नाक भौं सिकोड़ना (Naak Bhau Sikodna) – अप्रसन्नता प्रकट करना।
नाक में दम आना (Naak Mein Dam Aana) – बहुत परेशान होना।
नाक में दम करना (Naak Mein Dam Karna) – बहुत तंग करना।
नाक रख लेना (Naak Rakh Lena) – प्रतिष्ठा की रक्षा कर लेना।
नाक रगड़ना (Naak Ragdna) – गिड़गिड़ाकर विनती करना।
नाकों चने चबवाना (Nakon Chane Chabvana) – बहुत परेशान करना।
Tags : मुहावरे सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Naak Par Muhavare Aur Vakya Prayog