नाभा दास का जन्म कब हुआ था?

(A) 1538 ई.
(B) 1547 ई.
(C) 1573 ई.
(D) 1574 ई.

Answer : 1573 ई.

Explanation : नाभा दास का जन्म 1573 ई. (विक्रम संवत् 1630) में हुआ था। नाभा जी के जीवन के संबंध में प्रियादास जी के विवरण को प्रमाणिक माना जाता है। लेकिन नाभा जी की जन्मतिथि के संबंध में प्रियादास जी भी मौन हैं। बाह्य साक्ष्यों के आधार पर ही उनका जन्म पता किया गया है। मलूकदास जी को इनका समकालीन माना गया है। मलूकदास जी का जन्म वैशाख कृष्ण पंचमी संवत् 1631 (1574 ई.) में कड़ा, इलाहाबाद में हुआ था। नाभा जी इनसे 5-7 वर्ष बड़े माने जाते हैं। इस प्रकार नाभा जी का जन्म संवत् 1625 अथवा उससे एक-दो वर्ष पूर्व माना जाता है। प्रियादास के अनुसार आमेर के राजा मानसिंह (1589-1614 ई.) अग्रदास जी के दर्शन करने आये। यह घटना संवत् 1646 (1589 ई.) की अनुमानित की जाती है, जब वह राजा बने थे। उस समय तक नाभाजी की प्रसिद्धि नहीं हुई थी और उनकी कि​शोरावस्था रही होगी। नरेंद्र झा ने उन्हें इस घटना के समय 16 वर्ष का मानते हुए उसका जन्म संवत् 1630 (1573 ई.) अनुमानित किया है। इस प्रकार नाभाजी की जन्म तिथि के संबंध में उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर निश्चयात्मक रूप से कहना कठिन है, फिर भी उनका जन्म विक्रम संवत् 1630 (1573 ई.) के आसपास अनुमानित किया जा सकता है।

नाभादास जी की दो ग​द्दियाँ हैं, अनासागर (अजमेर, राजस्थान) और रैवालसर (सीकर, राजस्थान)। नाभाजी स्वयं गुरुसेवा में रहते थे। ये दोनों गद्दियाँ उनके शिष्यों की चेताई हुई हैं। लोकमान्यता के अनुसार नाभाजी ने रामभद्राचलम्, वाराणसी, अयोध्या, चित्रकूट, जगन्नाथपुरी इत्यादि स्थानों की यात्रा की थी। वे पंजाब में धैनपुर, धमताल, गुरदासपुर, पठानकोट आदि स्थानों पर गए थे। उनके कुल्लू नगर में रहने की भी लोकमान्यता है।
Tags : हिन्दू धार्मिक
Related Questions
Web Title : Nabha Dass Ka Janam Kab Hua Tha