नाचने वाला हिरण भारत के किस राज्य में पाया जाता है?

(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) मणिपुर
(D) जम्मू कश्मीर

Answer : मणिपुर

Explanation : नाचने वाला हिरण भारत के मणिपुर राज्य में पाया जाता है। इस हिरण का नाम 'संगाई' है, जो केवल मणिपुर में बिशेनपुर जिले के केयबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान में पाया जाता है। इसके अलावा यह पूरे भारत के किसी भी हिस्से में नहीं पाया जाता। हाल की ताजा गणना के अनुसार इनकी संख्या 204 तक पता चली है। संगाई हिरण को मानव शिकारियों से बेहद खतरा है। इसलिए इनका शिकार रोकने के लिए उद्यान में कई चेक पोस्ट बनाए गए है। इसके अलावा इस दुर्लभ प्रजाति के हिरनों के प्रति जागरूकता बढा़ने के लिए पार्क के आसपास अभियान भी चलाया जाता है।
Tags : मणिपुर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nachane Vala Hiran Bharat Ke Kis Rajya Mein Paya Jata Hai