नदी डेल्टा कैसे बनता है?

(A) क्षरण प्रक्रिया से
(B) निक्षेपण प्रक्रिया से
(C) वाष्पीकरण प्रक्रिया से
(D) अवसादन प्रक्रिया से

Answer : निक्षेपण प्रक्रिया से

Explanation : नदी का डेल्टा बनना निक्षेपण प्रक्रिया का परिणाम है। डेल्टा, किसी नदी के मुहाने पर बहाकर लाए गए अवसादों के निक्षेपण से बनी त्रिभुजाकार आकृति होती है, डेल्टा का निर्माण निम्न ज्वार वाले क्षेत्रों में होता है जहाँ तटीय पौधे पाए जाते हैं। सुंदरबन डेल्टा विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा है, जो गंगा नदी पर स्थित है। बता दे कि डेल्टा के निर्माण के लिए आवश्यक है कि नदी का मुहाना ज्वार-भाटा एवं तीव्रगामी लहरों से मुक्त हो। इंग्लैंड की टेम्स नदी पर नदी डेल्टा नहीं बनने का यही कारण है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nadi Delta Kaise Banta Hai