नदी का पर्यायवाची शब्द | Nadi Synonyms in Hindi

(A) सरिता
(B) तटिनी
(C) सारंग
(D) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : नदी का पर्यायवाची शब्द है- सरिता, तटिनी, सरि, सारंग, तरंगिणी, दरिया, निर्झरिणी, सलिला, वाहिनी, तरंगवती, आपगा, धरावती, तटी, कुलंकषा, निर्झरिणी। Nadi Synonyms in Hindi – sarita, tatini, apaga, nimnaga, nirjharini, kulankasha, tarangini. प्रकृति द्वारा विकसित एवं लगातार परिमार्जित मार्ग पर बहते पानी की अविरल धारा ही नदी कहलाती है। नदी के अलावा इनके पर्यायवाची शब्दों को भी पढ़े। जिससे आपको समान लगाने वाले शब्दों में अंतर समझ में आ सके।

समुद्र का पर्यायवाची शब्द– सागर, सिंधु, जलधि, अर्णव, उदधि, रत्नाकर, नदीश, नीरनिधि, वारीश, प्योधि, अंबुधि।
गंगा का पर्यायवाची शब्द– भागीरथी, जाह्नवी, मंदाकिनी, सुरसरि, देवापगा, त्रिपथगा, सुरध्वनी, नदीश्वरी, सुरापगा, अलकनंदा, सुरनदी, देवनदी विष्णनदी, अमरतरणि, भुवनपावनी, पापमोचनी, त्रिधारा, पुरंदरा, सूरसरिता, स्वाँपगा।
घाट का पर्यायवाची शब्द– भरणतट, घट्ट, नदीतट अवस्थानतट।
Tags : पर्यायवाची शब्द सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nadi Ka Paryayvachi Shabd