नागार्जुन सागर परियोजना किस नदी पर स्थित है?

(A) गंडक नदी
(B) गोदावरी नदी
(C) कृष्णा नदी
(D) तुंगभद्रा नदी

Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

Answer : कृष्णा नदी

Explanation : नागार्जुन सागर परियोजना कृष्णा नदी पर स्थित है। नागार्जुन सागर बांध परियोजना भारत के तेलंगाना राज्य में स्थित एक प्रमुख नदी घाटी परियोजना है। नागार्जुन बांध हैदराबाद से 150 किमी दूर कृष्णा नदी पर स्थित है। प्रारम्भ में उद्घाटन के समय पत्थर व ईंट से बना नागार्जुन सागर बांध दुनिया का सबसे बड़ा बांध था। आंध्र प्रदेश के नलगोंडा जिले में नागार्जुन सागर पर बना बांध शहर के बहुत करीब है। बांध पर परियोजना का काम 1955 में शुरू किया गया था और 1967 तक पूरा कर लिया गया। बांध में 11,472 मिलियन क्यूबिक मीटर जल को धारण करने की क्षमता है। इसकी ऊंचाई 490 फीट एवं लम्बाई 1.6 किमी है, जो काफी शानदार है तथा आगन्तुकों के लिए इसे देखना एक सुन्दर अनुभव हो सकता है। इसमें 42 फीट चौड़े व 45 फिट लम्बे कुल 26 फाटक हैं।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nagarjuna Sagar Pariyojana Kis Nadi Par Sthit Hai