नाहरगढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया?

(A) मिर्जा राजा सिंह
(B) महाराजा माधोसिंह
(C) राजा जय सिंह
(D) महाराजा ईश्वरीसिंह

Answer : राजा जय सिंह

Explanation : नाहरगढ़ दुर्ग का निर्माण राजा जय सिंह ने 1734 में करवाया था। यह किला 1868 में बनकर तैयार हुआ था। नाहरगढ़ का मतलब बाघों का निवास होता है। इस किले का पहले नाम सुदर्शनगढ़ था। इस किले में रानियों के लिए 12 खास कमरे बनवाए गए थे और राजा के लिए शानदार कमरा बनाया गया था। नाजुक नक्काशी और पत्थर के शानदार वर्क के साथ नाहरगढ़ किला एक अभेद्य दुर्ग है जो अपने दो पड़ोसी किलों आमेर किले और जयगढ़ किले के साथ मिलकर जयपुर शहर के मजबूत रक्षक के रूप में खड़ा है। नाहरगढ़ किले के पास बहुत बड़ा जंगल है। कहा जाता है कि राजा वहां शिकार पर जाया करते थे। आज भी ये जंगल काफी खतरनाक माना जाता है क्योंकि यहां जानवर घूमा करते दिखते हैं। इसलिए पर्यटकों को जंगल से दूर रखा जाता है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nahargarh Durg Ka Nirmaan Kisne Karvaya Tha