‘मिग-21 बाइसन’ लड़ाकू विमान को अकेले उड़ाकर इतिहास रचने वाली पहली महिला लड़ाकू पायलट का नाम बताएं?

(A) भावना कान्त
(B) सुभांगी स्वरूप
(C) मोहना सिंह
(D) अवनी चतुर्वेदी

Answer : अवनी चतुर्वेदी

अपनी चतुर्वेदी ने भारतीय वायुसेना में लड़ाकू विमान पायलट के रूप में 'मिंग-21 बाइसन' लड़ाकू विमान को अकेले उड़ज्ञकर पहली महिला फाइटर पायलट होने का गौरव प्राप्त किया। अवनी चतुर्वेदी मध्य प्रदेश की रहने वाली है तथा इनकी शिक्षा राजस्थान वनस्थली नामक स्थान पर हुई है।
Related Questions
Web Title : Name The First Female Fighter Pilot