नैसकॉम (NASSCOM) के चेयरमैन कौन है?
(A) रेखा एम मेनन
(B) कृष्णन रामानुजम
(C) यूबी प्रवीण राय
(D) उदय कोटक
Explanation : नैसकॉम के चेयरमैन कृष्णन रामानुजम (Krishnan Ramanujam) है। सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग संगठन नैसकॉम (NASSCOM) ने 26 अप्रैल 2022 को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के वरिष्ठ कार्यकारी कृष्णन रामानुजम को वर्ष 2022-23 के लिये चेयरमैन नियुक्त किया है। इससे पूर्व कृष्णन, इसी संगठन के उपाध्यक्ष थे। उन्होंने भारत में एक्सेंचर की वरिष्ठ प्रबंध निदेशक रेखा एम मेनन का स्थान लिया। मेनन 2021-22 में नैसकॉम की चेयरपर्सन रही हैं। इसके साथ ही नैसकॉम ने माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अध्यक्ष अनंत माहेश्वरी को, 2022-23 के लिए उपाध्यक्ष नियुक्त किया। अध्यक्ष देबजानी घोष के साथ नव नियुक्त नेतृत्त्व उद्योग के 2025 के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए अपनी विविध प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए काम करेगा।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अध्यक्ष, कौन क्या है, प्रमुख पदाधिकारी, वर्तमान अध्यक्ष
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams