नैसकॉम के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) विजयशेखर शर्मा
(B) यूबी प्रवीण राय
(C) कृष्णन रामानुजम
(D) केशव मुरुगेश

Answer : कृष्णन रामानुजम

Explanation : नैसकॉम (NASSCOM) के नये अध्यक्ष कृष्णन रामानुजम है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के वरिष्ठ कार्यकारी कृष्णन रामानुजम को सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग संगठन नैसकॉम का वर्ष 2022-23 के लिये नया चेयरमैन नियुक्त किया। रामानुजम इससे पहले नैसकॉम में उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत थे। उन्होंने वर्ष 2021-22 में चेयरपर्सन रही रेखा एम मेनन का स्थान लिया। रेखा भारत में एक्सेंचर की वरिष्ठ प्रबंध निदेशक है। इसके अलावा नैसकॉम ने माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अध्यक्ष अनंत माहेश्वरी को, 2022-23 के लिए उपाध्यक्ष नियुक्त किया। NASSCOM की फुल फॉर्म National Association of Software and Service Companies है। यह एक गैर-सरकारी संगठन है और यह भारत के सूचना प्रौद्योगिकी यानि IT क्षेत्र के विस्तार के लिए काम करता है। इसकी स्थापना 1988 में हुई थी।
Tags : अध्यक्ष कौन क्या है वर्तमान अध्यक्ष
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nasscom Ke Vartman Adhyaksh Kaun Hai