नाटो (NATO) का पूरा नाम क्या है?

What is the full name of NATO?

(A) North Allied Treaty Organisation
(B) North Atlantic Treaty Office
(C) North Atlantic Treaty Organisation
(D) North Asia Treaty Organisation

Answer : North Atlantic Treaty Organisation

नाटो (NATO) का पूरा नाम North Atlantic Treaty Organisation (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) है। नाटो की स्थापना 4 अप्रैल 1949 में हुई और इसका मुख्यालय ब्रुसेल्स, बेल्जियम में स्थित है। यह एक अंतर-सरकारी सैन्य गठबंधन है, इसे उत्तर अटलांटिक एलायंस भी कहा जाता है। इसके सदस्य देशों की संख्या 29 है। नाटो का उद्देश्य इसके सदस्य राष्ट्रो की राजनीतिक स्वतंत्रता और सैन्य सुरक्षा को बनाये रखना, यूरोप पर आक्रमण के समय अवरोधक की भूमिका निभाना, सोवियत संघ के पश्चिम यूरोप में तथाकथित विस्तार को रोकना, युद्ध की स्थिति में लोगों को मानसिक रूप से तैयार करना और पश्चिम यूरोप के देशों को एक सूत्र में संगठित करना है।
Tags : अन्तर्राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय संगठन
Related Questions
Web Title : Nato Ka Pura Naam Kya Hai