नाटो (NATO) में ‘A’ का क्या अर्थ है?

(A) अटलांटिक
(B) आर्मी
(C) अमेरिका
(D) एसोसिएशन

Answer : अटलांटिक (Atlantic)

नाटो (NATO) में 'A' का अर्थ अटलांटिक (Atlantic) है। नाटो का पूर्ण रूप 'उत्तर अटलांटिक संधि संगठन' (North Atlantic Treaty Organisation - NATO) है। नाटो की स्थापना सोवियत विस्तार और साम्यवादी प्रभाव से पश्चिमी यूरोप को बचाने के लिए पूँजीवादी राष्ट्रों द्वारा 4 अप्रैल, 1949 को की गई थी। इसके लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी.सी. में 4 अप्रैल, 1949 को 12 देशों-बेल्जियम, कनाडा, डेनमार्क, फ्रांस, आइसलैंड, इटली, लग्जमबर्ग, नीदरलैंड, नॉर्वे, पुर्तगाल, यूनाइटेड किंगडम एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेश मंत्रियों ने उत्तर अटलांटिक गठबंधन की स्थापना के लिए उत्तर अटलांटिक संधि' पर हस्ताक्षर किए। नाटो की संधि में प्रस्तावना सहित कुल 14 अनुच्छेद हैं। नाटो के प्रथम महासचिव (Secretary General) लॉर्ड ईस्मे थे।
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nato Mein A Ka Kya Arth Hai