नट्टू काका का असली नाम क्या है?

(A) दिलीप जोशी
(B) राज अनादकत
(C) श्‍याम पाठक
(D) घनश्याम नायक

Answer : घनश्याम नायक

Explanation : नट्टू काका का असली नाम घनश्याम नायक है। वह टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 55 सालों से सक्रिय हैं। बता दें कि तारक मेहता का उलटा चश्मा शो से नट्टू काका को जेठालाल की दुकान का एक कर्मचारी दिखाया गया है। घनश्याम नायक कई गुजराती प्ले और स्टेज शोज में नजर आ चुके हैं। इन्हें टीवी के पॉपुलर शोज, जैसे 'खिचड़ी', 'सारा भाई वर्सेस साराभाई', 'दिल मिल गए' और 'सारथी' समेत कई गुजराती शोज में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा इन्होंने 200 से ज्यादा हिंदी और गुजराती फिल्में भी की हैं। इसमें 'बरसात', 'घातक', 'इश्क', 'तेरा जादू चल गया', 'तेरे नाम' और 'हम दिल दे चुके सनम' शामिल हैं। आज नट्टू काका के मुंबई में खुद के दो-दो घर भी हैं।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Related Questions
Web Title : Nattu Kaka Ka Asli Naam Kya Hai