नवीन रोजगार छतरी योजना किस राज्य ने शुरू की?

(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान

Answer : उत्तर प्रदेश

Explanation : ‘नवीन रोजगार छतरी योजना’ उत्तर प्रदेश राज्य ने शुरू की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 जुलाई 2020 को अनुसूचित जाति के गरीब व्यक्तियों के सर्वांगीण विकास के लिए इस योजना का शुभारंभ किया। उनके अनुसार आर्थिक समानता ही सामाजिक समानता का आधार बनती है। अगर एक तबका मजबूत हो जाए और दूसरा तबका कमजोर हो, तो ऐसा समाज कभी आत्मनिर्भर नहीं बन सकता है। संतुलन न केवल सामाजिक बल्कि आर्थिक स्तर पर भी होना चाहिए। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र के तहत कार्य कर रही है। 

नवीन रोजगार छतरी योजना के शुरूआत अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के 3,484 लाभार्थियों के खातों में 17 करोड़ 42 लाख रुपये ऑनलाइन हस्तांतरित किए गए। हस्तांतरित की गई इस राशि का उपयोग परचून की दुकान, जनरेटर सेट, लॉन्ड्री व ड्राई क्लीनिंग, साइबर कैफे, टेलरिंग, बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट, टेंट हाउस, गौ-पालन आदि के लिए किया जायेगा। वैश्विक महामारी कोविड-19 से न केवल आर्थिक जगत के साथ ही सामाजिक और अन्य व्यवस्थाएं भी प्रभावित हुई हैं। इन परिस्थितियों में उत्तर प्रदेश सरकार लोगों को आर्थिक मदद देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने का कार्य कर रही है।
Tags : उत्तर प्रदेश प्रश्नोत्तरी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Naveen Rojgar Chhatri Yojana Kis Rajya Ne Shuru Ki