नवरेह त्योहार कहां मनाया जाता है?
(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) जम्मू कश्मीर
(D) राजस्थान
Explanation : नवरेह त्योहार जम्मू-कश्मीर में मनाया जाता है। संस्कृत शब्द 'नववर्ष' से बना नवरेह नव चंद्रवर्ष के रूप में मनाया जाता है। यह कश्मीरी हिंदू कैलेंडर के चैत्र (मार्च-अप्रैल) के महीने में शुक्ल पक्ष (शुक्ल पक्ष) के पहले दिन होता है। जो उत्साह व रंगों का त्यौहार है, जिसे कश्मीरी पंडित बड़े उत्साह से मनाते हैं। साल 2022 में कश्मीरी हिंदूओं ने करीब 32 साल बाद दो अप्रैल, 2022 को नवरेह (नववर्ष) त्योहार मनाया। बता दे कि धर्माध जिहादियों द्वारा अपने ही घरों से खदेड़े गए कश्मीरी हिंदू अब घाटी पहुंच रहे हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : करेंट अफेयर्स, करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams