नवरोज उत्सव किसने शुरू किया था?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) बलबन
(C) इत्तुतमिश
(D) अलाउद्दीन खिलजी
Explanation : नवरोज उत्सव बलबन ने शुरू किया था। जो प्रकृति प्रेम का उत्सव है। नौरोज़ या नवरोज़ ईरानी नववर्ष का नाम है, जिसे फारसी नया साल भी कहा जाता है और मुख्यतः ईरानियों द्वारा दुनिया भर में मनाया जाता है। इसका शाब्दिक रूप से अर्थ होता है–नया दिन। नवरोज प्रतिवर्ष 21 मार्च को मनाया जाता है। असल में पारसियों का केवल एक पंथ-फासली-ही नववर्ष मानता है, मगर सभी पारसी इस त्योहार में सम्मिलित होकर इसे बड़े उल्लास से मनाते हैं, एक-दूसरे को शुभकामनाएँ देते हैं और अग्नि मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना करते हैं। 21 मार्च वसंत का पहला दिन होता है, जब सूर्य विषुवत् रेखा पर पहुँचता है और दिन-रात बराबर होते हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : आधुनिक इतिहास, इतिहास प्रश्नोत्तरी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams