नायक में कौन सी संधि है?

(A) यण् संधि
(B) अयादि संधि
(C) व्यंजन संधि
(D) दीर्घ संधि

Question Asked : Railway 1997, Bank Exam 2002

Answer : अयादि संधि

Explanation : नायक शब्द में अयादि संधि है। नायक का शुद्ध संधि विच्छेद है= नै + अक। अयादि संधि (Ayadi Sandhi) की परिभाषा अनुसार जब ए, ऐ, ओ, औ, के बाद कोई (विजातीय) स्वर आए, तो वह क्रमश: अय्, आय, अव, आव हो जाता है; अयादि संधि के उदाहरण जैसे—
ए+अ = अय — शे + अन = शयन और ओ+ई = अवी — गो + ईश = गवीश
आपको बता दे कि दो वर्णों या ध्वनियों के मेल से उत्पन्न होने वाले विकार को संधि कहते हैं। संधि तीन प्रकार की होती है—स्वर संधि, व्यंजन संधि और विसर्ग संधि।
Tags : अयादि संधि संधि विक्षेद संधि विच्छेद
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nayak Me Kaun Si Sandhi Hai