नई शिक्षा नीति 2020 कब से लागू होगी?

(A) वर्ष 2022-23
(B) वर्ष 2023-24
(C) वर्ष 2024-25
(D) तिथि निर्धारित नहीं

Answer : तिथि निर्धारित नहीं

Explanation : नई शिक्षा नीति 2020 कब से लागू होगी? तो इसकी कोई भी तिथि निर्धारित नहीं की गई है और न ही यह एकदम बदलेगा। यह एक दशक में धीरे-धीरे बदलाव हाेगा। जैसे 10वीं की परीक्षा का नया पैटर्न 2022-23 तक आएगा। 2024-25 में 12वीं का नया पैटर्न आएगा। प्री-प्राइमरी की शिक्षा और पहली कक्षा के लिए 3 महीने का प्रीपेरेटरी माॅड्यूल सिस्टम अगले सत्र, यानी 2021-22 से ही लागू हाे जाएगा। 2023-24 में 3 साल के बच्चाें काे आंगनवाड़ी में लाना सुनिश्चित होगा। बता दे कि 29 जुलाई 2020 को एमएचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल ने नई शिक्षा नीति 2020 का ड्राफ्ट पेश किया है, लेकिन नई शिक्षा नीति 2020 लागू करने की कोई तिथि नहीं बताई है। केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 29 जुलाई को मंजूर की गई नई शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) में कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जिनमें शीर्ष विदेशी विश्वविद्यालयों को भारत में कैंपस स्थापित करने की अनुमति देना, छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करना और संस्थानों की दिशा में एक बड़ा कदम शामिल है।

उच्च शिक्षा में ये बदलाव (NEP 2020: High Education Changes)
उच्च शिक्षा में मल्टीपल इंट्री और एग्जिट का विकल्प
पांच साल का कोर्स वालों एमफिल में छूट
कॉलेजों के एक्रेडिटेशन के आधार पर ऑटोनॉमी
मेंटरिंग के लिए राष्ट्रीय मिशन
हायर एजुकेशन के लिए एक ही रेग्यूलेटर
लीगल एवं मेडिकल एजुकेशन शामिल नहीं
सरकारी और प्राइवेट शिक्षा मानक समान
नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (एनआरएफ) की होगी स्थापना
शिक्षा में तकनीकी को बढ़वा
दिव्यांगजनों के लिए शिक्षा में बदलाव
8 क्षेत्रीय भाषाओं में ई-कोर्सेस शुरू

स्कूली शिक्षा में ये बदलाव (NEP 2020: School Lavel Changes)
3 से 6 साल के बच्चों के लिए अर्ली चाइल्डहुड केयर एवं एजुकेशन
एनसीईआरटी द्वारा फाउंडेशनल लिट्रेसी एवं न्यूमेरेसी पर नेशनल मिशन शुरु
9वीं से 12वीं की पढ़ाई की रुपरेखा 5+3+3+4 के आधार पर
बच्चों के लिए नए कौशल: कोडिंग कोर्स शुरू
एक्सट्रा कैरिकुलर एक्टिविटीज-मेन कैरिकुलम में शामिल
वोकेशनल पर जोर: कक्षा 6 से शुरू होगी पढ़ाई
नई नेशनल क्यूरिकुलम फ्रेमवर्क तैयार: बोर्ड एग्जाम दो भाग में
रिपोर्ट कार्ड में लाइफ स्किल्स शामिल
साल 2030 तक हर बच्चे के लिए शिक्षा सुनिश्चित
Tags : नई शिक्षा नीति 2020
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nayi Shiksha Niti 2020 Kab Se Lagu Hogi