NCC का मोटो क्या है?

(A) समय के पाबन्द रहो
(B) एकता और अनुशासन
(C) निःसंकोच कठिन परिश्रम करो
(D) बहाने न बनाओ एवं झूठ मत बोलो

National Cadet Corps

Answer : एकता और अनुशासन (Unity and Discipline)

Explanation : NCC का मोटो एकता और अनुशासन (Unity and discipline) है। एनसीसी एक अन्तर्सेवा संगठन है। पंडित हृदयनाथ कुंजरू समिति की सिफारिश के आधार पर 1948 के 31वें एनसीसी अधिनियम के तहत 16 जुलाई 1948 को नेशनल कैडेट कोर (National Cadet Corps-NCC) की ​स्थापना की गई। एनसीसी का झंडा तीन रंग की, तीन समान खड़ी पट्टियों में बँटा हुआ होता है। इसमें सबसे पहले दाहिने लाल रंग की पट्टी, बीच में गहरी नीले रंग की पट्टी तथा बायें आसमानी रंग की पट्टी है जो कि क्रमशः थल सेना, नौ सेना और वायु सेना का प्रतीक है। झंडे के बीच में 16 पंखुड़ियों का बना एक चक्र है इसी चक्र के बीच में 'NCC' शब्द लिखा है। इसी के नीचे हिंदी भाषा में एनसीसी का आदर्श वाक्य 'एकता और अनुशासन' लिखा हुआ होता है।

वर्तमान में एनसीसी कैडिट्स की स्वीकृत संख्या कुल 13 लाख है। देश के सभी जिलों के 8410 स्कूलों तथा 5251 कॉलेजों में एनसीसी है। इनको प्रशिक्षित करने के लिए देश में 91 ग्रुप हैडक्वार्टस, 763 आर्मी बिग यूनिट्स (टेक्नीकल एवं गर्ल्स सहित),58 नेवल विंग यूनिट्स तथा 58 एअर स्क्वाड्रन कार्यरत हैं। राष्ट्रीय कैडिट कोर का नेटवर्क केंद्र शासित अंडमान निकोबार एवं लक्ष्यद्वीप, उत्तर में लेह, पश्चिम में कच्छ तथा पूर्व में कोहिमा तक फैला हुआ है।
Tags : एनसीसी राष्ट्रीय कैडेट कोर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ncc Ka Moto Kya Hai