नसरत (NCERT) के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) डॉ. ऋषिकेश सेनापति
(B) प्रो. जयश्री शर्मा
(C) दिनेश प्रसाद सकलानी
(D) प्रकाश जावड़ेकर

ncert

Answer : दिनेश प्रसाद सकलानी

Explanation : नसरत यानि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के वर्तमान अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सकलानी है। जिन्होंने 17 नवंबर 2015 को अपना पदभार संभाला था। हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय उत्तराखंड में इतिहास विभाग में प्रोफेसर रहे दिनेश प्रसाद सकलानी राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (NCERT) के नए निदेशक फरवरी 2022 में नियुक्त किए गए। इस पद पर उनका कार्यकाल पांच वर्ष तक या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक (इनमें से जो भी पहले हो) होगा। एनसीईआरटी के निदेशक पद पर ऋषिकेश सेनापति, जिनका कार्यकाल नवंबर 2020 में पूरा हुआ था, का स्थान प्रो. सकलानी ने लिया है। प्रो. सेनापति के सेवानिवृत्ति के पश्चात् श्रीधर श्रीवास्तव ने कार्यवाहक निदेशक के रूप में यह कार्यभार संभाला हुआ था।

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की स्थापना 1 सितंबर, 1961 में हुई थी। यह भारत सरकार द्वारा स्थापित एक संस्थान है जो विद्यालयी शिक्षा से जुड़े मामलों पर केन्द्रीय सरकार एवं प्रान्तीय सरकारों को सलाह देने के उद्देश्य से स्थापित की गयी है। यह परिषद भारत में स्कूली शिक्षा संबंधी सभी नीतियों पर कार्य करती है। इसका मुख्य कार्य शिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्रालय को विशेष कर स्कूली शिक्षा के संबंध में सलाह देने और नीति-निर्धारण में मदद करने का है।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी वर्तमान अध्यक्ष
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें

Answers by users

Ashish Kumar, June 10, 2022

NCTE के अध्यक्ष से मै निवेदन करती हूं कि , बिहार डी.एल. एड. 2022-24 के एडमिशन में करेंट इंटर पास हुए छात्रों को भी शामिल किया जाए। अन्यथा क्या ये छात्र बैठकर अगले साल का इंतजार करेंगे ??.... या फिर स्नातक में एडमिशन लेने के एक साल बाद उसे रद्द करा के डी. एल. एड में एडमिशन लेने आएंगे ??...... जब इंटर पास हुए छात्र पॉलीटेक्निक , नीट , जेईई का फॉर्म फिल कर सकते है तो डी.एल. एड का क्यों नहीं ??? ..... । हम सभी छात्रों को विश्वाश है कि इस बार जरूर कुछ बदलाव होगा ।🙏🙏😟

Related Questions
Web Title : Ncert Ke Vartman Adhyaksh Kaun Hai