नेपाल क्रिकेट टीम के कोच कौन है 2022
(A) जगत टमटा
(B) डेव व्हाटमोर
(C) रमेश कालूविताराना
(D) सनथ जयसूर्या
Explanation : नेपाल क्रिकेट टीम के कोच डेव व्हाटमोर है। 66 साल के व्हाटमोर इससे पहले श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के कोच रह चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और श्रीलंका के विश्व कप विजेता कोच डेव वॉटमोर को नेपाल क्रिकेट संघ ने 18 दिसंबर 2020 को आगामी सत्र के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया। वॉटमोर पहले भारत की प्रथम श्रेणी टीम बड़ौदा का कोच पद संभालने वाले थे, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोविड-19 के दौरान मानक संचालन प्रक्रिया के तहत राज्यों से कहा कि वे किसी वरिष्ठ नागरिक (60 साल से अधिक) को अपने सहयोगी स्टाफ में शामिल करने से बचें। इसलिए बड़ौदा ने वॉटमोर की सेवाएं नहीं लेने का फैसला किया।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : खेल करेंट अफेयर्स
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, Police Exams