नेपाल के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है?

(A) शेर बहादुर देउवा
(B) पुष्पकमल दहल प्रचंड
(C) सुशील कोइराला
(D) पुष्प कमल दाहाल

Answer : पुष्पकमल दहल प्रचंड (Pushpa Kamal Dahal)

Explanation : नेपाल के वर्तमान प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड है। नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 76(2) के अनुसार राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने उन्हें 25 दिसंबर 2022 को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। CPN-माओवादी सेंटर (CPN-MC) के अध्यक्ष पुष्पकमल दहल प्रचंड ने 26 दिसंबर 2022 को तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। उन्होंने कार्यवाहक प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा की जगह ली। बता दे कि 68-वर्षीय प्रचंड ने राष्ट्रपति द्वारा दी गई समय सीमा के समाप्त होने से पहले सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत किया। संविधान के अनुच्छेद 76(2) के तहत गठबंधन सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दलों को राष्ट्रपति द्वारा दी गई समय सीमा 25 दिसंबर 2022 को शाम को समाप्त हो रही थी।

नए गठबंधन को 165 सदस्यों का समर्थन प्रचंड की गठबंधन सरकार में छह दल शामिल हैं। इनमें सीपीएन-यूएमएल के 78, माओवादी केंद्र के 32, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के 20, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के 14, जनता समाजवादी पार्टी के 12, जनमत पार्टी के 6 और नागरिक उन्मुक्ति पार्टी के तीन सांसद हैं। गठबंधन के लिए हुए समझौते के तहत सत्ता का बंटवारा ढाई-ढाई साल के लिए होगा। शुरुआती ढाई साल प्रचंड पद पर रहेंगे। इसके बाद सीपीएन-यूएमएल सत्ता संभालेगी।
Tags : कौन क्या है नेपाल प्रधानमंत्री
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nepal Ke Vartman Pradhan Mantri Kaun Hai