निकट दृष्टि दोष को क्या कहते हैं?
(A) कोमा
(B) हाइपरमेट्रोपिआ
(C) मायोपिया
(D) ऐस्टिग्मेटज्म
Explanation : मानव नेत्रों के निकट दृष्टि (शॉर्ट दृष्टि) दोष को मायोपिया कहते हैं। निकट दर्शी नेत्र के गोलक के कुछ बड़े हो जाने या कॉर्निया अथवा लेंस के अधिक उत्तल हो जाने के कारण फोकस बिन्दु एवं रेटिना के बीच की दूरी बढ़ जाती है जिससे पास की वस्तुएं साफ दिखाई देती हैं परन्तु-दूर की वस्तुएं धुंधली दिखाई देती है जिसे निकट दृष्टि दोष (मायोपिया) कहते हैं। अध्ययनों से पता चलता है कि अत्यधिक कंप्यूटर उपयोग, आनुवांशिक पूर्वाग्रह, दृष्टि के निकट लंबे समय तक लंबे समय तक टेलीविजन या टेलीविजन के सामने लंबे समय तक खर्च करने से आंखों की थकान मायोपिया के प्रमुख कारण हैं। वही दूर की वस्तु देखने के लिए अवतल लेंस लगाना पड़ता है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams