नाइन डैश लाइन क्या है?

(A) दक्षिण चीन सागर से लगने वाले देश
(B) चीन तथा फिलीपींस के मध्य विवादित रेखा
(C) चीन जलमार्ग रेखा
(D) चीन तथा फिलीपींस जलमार्ग रेखा

Answer : चीन तथा फिलीपींस के मध्य विवादित रेखा

नाइन-डैश लाइन चीन द्वारा दक्षिण चीन सागर में वर्ष 1950 में खींची गई एक काल्पनिक रेखा है, जिसमें 9 बिंदुओं के आधार पर चीन दक्षिण चीन सागर पर अपना आधिपत्य जमाता है। चीन की यह काल्पनिक रेखा कई देशों के समुद्री जलक्षेत्र से गुजरती है। चीन इस लाइन के माध्यम से दक्षिण चीन सागर के अधिकांश हिस्से पर अपनी घेराबंदी कर चुका है। यह रेखा दक्षिण चीन सागर से लगने वाले देश फिलीपींस, ताइवान, वियतनाम, मलेशिया, ब्रूनेई, इंडोनेशिया तथा सिंगापर के आधिकारिक समुद्री क्षेत्र से होकर गुजरती है। चूंकि यह लाइन सीधी रेखा में खींचे जाने के बजाय नौ डैश में पूरी की गई है, इसलिए इस नाइन डैश लाइन (Nine-Dashed Line) कहा जाता है। 3.5 लाख वर्ग किमी क्षेत्र में फैल क्षेत्रफल वाले यह लाइन मुख्य रूप से चीन तथा फिलीपींस के मध्य विवादित है।
Tags : चीन
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nine Dash Line