निर्धनता का दुष्चक्र की अवधारणा किससे संबंधित है?

(A) रोजगार
(B) पूंजी का अभाव
(C) गरीबी
(D) कर्ज

think

Answer : पूंजी का अभाव

निर्धनता का दुष्चक्र की अवधारणा पूंजी का अभाव से संबंधित है। प्रो. रागनर नर्क्से के अनुसार, एक अल्पविकसित देश गरीबी के दुष्चक्र में फंसा होता है और यह दुष्चक्र अनेक शक्तियों का एक ऐसा घेरा होता है जो एक-दूसरे के साथ इस प्रकार प्रतिक्रिया करते हैं कि एक निर्धन सदैव निर्धन बना रहता है। एक देश की गरीबी ही उसके गरीबी का कारण है अर्थात् एक देश गरीब है क्योंकि वह गरीब है। प्रो. नर्क्से के अनुसार, निर्धनता के दुष्चक्र के विभिन्न कारकों में से सबसे प्रमुख कारक ‘पूंजी का अभाव’ है क्योंकि पूंजी के अभाव से निवेश कम होता है, जिससे उत्पादन, रोजगार एवं आय तीनों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nirdhanta Ka Dushchakra Ki Avdharna Kisse Sambandhit Hai