‘नाउ ऑर नेवर’ पैम्फ्लेट किसने लिखा?

(A) वर्ष 1922
(B) वर्ष 1924
(C) वर्ष 1928
(D) वर्ष 1930

Answer : वर्ष 1924

Explanation : 'नॉउ ऑर नेवर' पैम्फ्लेट चौधरी रहमत अली ने लिखा था। इस पैम्फ्लेट के माध्यम से चौधरी रहमत अली ने एक अलग मुल्क (देश) पाकिस्तान निर्माण की घोषणा करते हुए लिखा था कि 'अभी नहीं तो कभी नहीं।' रहमत अली को पाकिस्तान का वास्तविक सृजनकर्ता भी माना जाता है। इसी काम को मोहम्मद अली जिन्ना एवं इकबाल ने बखूबी आगे बढ़ाया। इस पैम्फ्लेट का प्रथम प्रकाशन 28 जनवरी, 1933 में किया गया था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Now Or Never Pamphlet Kisne Likha