न्यूनतम जल दक्ष फसल कौन सी है?

(A) गन्ना
(B) सूरजमुखी
(C) बाजरा
(D) अरहर (रेड ग्राम)

Answer : गन्ना

Explanation : गन्ना न्यूनतम जल दक्ष फसल (Least Water Efficient) फसल है। जल दक्षता अथवा जल उपयोग दक्षता का अर्थ, जल का उचित उपयोग करके अधिकाधिक ऊपज प्राप्त करना होता है अर्थात प्रति इकाई जल प्रयोग द्वारा उत्पन्न फसल की उपज को जल उपयोग दक्षता कहा जाता है। गन्ना फसल में जल उपयोग दक्षता को ड्रीप सिंचाई विधि से बढ़ाया जा सकता है, क्योंकि इस विधि से जल दक्षता को 98% तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त फव्वारा सिंचाई एवं क्यारी सिंचाई से भी जल दक्षता को बढ़ा सकते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nyuntam Jal Daksh Fasal Kaun Si Hai