ओलंपिक खेलों में छः स्वर्ण पदक जीतने वाली एकमात्र ट्रैक और फील्ड महिला एथलीट कौन हैं?

A : सान्या रिचर्ड्स रॉस
B : एलिसन फेलिक्स
C : नताशा हेस्टिंग्स
D : कार्मेलिटा जेटर

Answer : एलिसन फेलिक्स

Explanation : ओलंपिक खेलों में छः स्वर्ण पदक जीतने वाली एकमात्र ट्रैक और फील्ड महिला एथलीट कौन हैं। यह सवाल केबीसी 12 के 31 दिसंबर 2020 के एपिसोड में रोलओवर कंटेस्टेंट भावना वाघेला से पूछा गया था। जिन्होंने 14 प्रश्नों का सही जवाब 50 लाख रुपये जीते थे। हालांकि इस सवाल का सही जवाब उन्हें पता नहीं था, इसलिए उन्होंने खेल को क्विट करने का फैसला किया। बता दे कि अमेरिका की एलिसन फेलिक्स ने उसेन बोल्ट से विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सबसे सफल खिलाड़ी का दर्जा छीन लिया है। फेलिक्स के अब विश्व चैम्पियनशिप में पांच अलग-अलग स्पर्धाओं-200 मीटर, 400 मीटर, चार गुणा 100 मीटर और चार गुणा 400 मीटर में कुल 12 पदक हो गए हैं।
Tags : अरुणाचल प्रदेश कौन बनेगा करोड़पति प्रश्न सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Olympic Khelo Mein Chhah Swarn Padak Jitne Wali Ekamatra Track Aur Field Mahila Athletes Kaun Hain