ओलंपिक खेलों में प्रथम स्वर्ण पदक जीतने वाला आदिवासी कौन है?
(A) मारिया मुटोला
(B) कैथी फ्रीमैन
(C) लोरेन ग्राहम
(D) कैथेराइन मेरी
Answer : कैथी फ्रीमैन (Cathy Freeman)
Explanation : ओलम्पिक खेलों में प्रथम स्वर्ण पदक जीतने वाला आदिवासी कैथी फ्रीमैन (Cathy Freeman) हैं। ऑस्ट्रेलियाई आदिवासी एथलीट फ्रीमैन ने सिडनी ओलंपिक में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीतकर सनसनी मचा दी थी। सिडनी ओलंपिक को अब तक के सभी ओलंपिक खेलों में सबसे सफल माना जाता है। जिसमें कैथी फ़्रीमैन छायी रहीं थी। इसमें अमरीका की मेरियन जोंस एक ओलंपिक के एथलेटिक्स मुक़ाबले में पाँच पदक जीतने वाली पहली महिला बनीं। तैराकी मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया के 17 वर्षीय तैराक इयन थोर्प छाए रहे थे। उन्होंने 400 मीटर फ़्री स्टाइल में अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़कर जीत हासिल की। अमरीका ने एक बार फिर सबसे ज़्यादा 97 पदक जीते, जिनमें 39 स्वर्ण, 25 रजत और 33 काँस्य पदक थे।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : खेल करेंट अफेयर्स, खेल जगत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams