ओमान के सुल्तान कौन है?

(A) काबूस बिन सईद अल सईद
(B) हैथम बिन तारिक अल सैद
(C) फहद बिन महमूद अल सईद
(D) यूसुफ बिन अलावी बिन अब्दुल्लाह

Answer : हैथम बिन तारिक अल सैद (Haitham bin Tariq Al Said)

Explanation : ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सैद है। उन्होंने ओमान के सुल्तान काबूस का 79 वर्ष की अवस्था में 11 जनवरी 2020 को निधन होने के साथ पद संभाला था। ओमान में सर्वोच्च निर्णायक सुल्तान होता है। उसके पास प्रधानमंत्री, सैन्य बलों का सुप्रीम कमांडर होता है और उसके पास रक्षा, वित्त और विदेश मंत्रालय होते हैं। काबूस बिन सईद अल सईद (Qaboos bin Said al Said) अरब में सबसे ज्यादा शासन करने वाले सुल्तान थे। ओमान पर लगभग आधी सदी तक शासन करने वाले सुल्तान काबूस अविवाहित थे और उनका कोई वारिस या नामित उत्तराधिकारी नहीं था। सुल्तान काबूस ने 1970 में 29 वर्ष की अवस्था में ब्रिटेन के सहयोग से अहिंसक रूप से अपने पिता का तख्तापलट कर दिया था। उसके बाद उन्होंने देश की तेल संपदा का उपयोग कर उसे विकास के मार्ग पर अग्रसर किया था।
Tags : ओमान कौन क्या है प्रधानमंत्री
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Oman Ke Sultan Kaun Hai