‘One nation, one Fastag’ योजना कब से लागू की गई?
(A) 1 जनवरी, 2019 से
(B) 1 अप्रैल, 2019 से
(C) 1 जुलाई, 2019 से
(D) 1 दिसंबर, 2019 से
Answer : 1 दिसंबर, 2019 से
Explanation : 'One nation, one Fastag' जिसमें FAS TAG एक प्रकार का चिह्र है, जो वाहनों – कारों, ट्रकों, बसों आदि के विण्ड स्क्रीन पर चिपकाया जाता है, टोल नाकों पर लगे कैमरे इसे पढ़कर लगने वाला शुल्क इस टैग से लिंक बैंक खाते से वसूल कर टोल वसूलने वाली संस्था के खाते में00 अंतरित हो जाता है, इससे टोल नाकों पर टोल कर वसूलने के लिए रसीद नहीं काटनी पड़ती।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams