Online Cricket GK Test in Hindi – Cricket General Knowledge Quiz

1. भारत की पहली महिला अम्पायर कौन थी?

  • (A) शांता रंगास्वामी
  • (B) अंजलि राय
  • (C) अंजली राजगोपाल
  • (D) अंजलि पेंढारकर

2. भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान कौन थे?

  • (A) स्टीव वॉ
  • (B) मोहम्मद अजहरुद्दीन
  • (C) सी. के. नायडू
  • (D) महेंद्र सिंह धोनी

3. भारत द्वितीय बार एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप विजेता किस वर्ष बना?

  • (A) वर्ष 2011
  • (B) वर्ष 2014
  • (C) वर्ष 2015
  • (D) वर्ष 2017

4. भारत विश्व कप क्रिकेट का चैंपियन प्रथम बार किस वर्ष बना?

  • (A) वर्ष 1938
  • (B) वर्ष 1953
  • (C) वर्ष 1973
  • (D) वर्ष 1983

5. भारतीय क्रिकेट का ‘भीष्म पितामह’ किसे कहा जाता हैं?

  • (A) लाला अमरनाथ
  • (B) महेंद्र सिंह धोनी
  • (C) सी. के. नायडू
  • (D) स्टीव वॉ

6. भारतीय क्रिकेट के प्रथम टेस्ट सेन्चुरियन कौन थे?

  • (A) लाला अमरनाथ
  • (B) अंजलि राय
  • (C) अजित वाडेकर
  • (D) सी. के. नायडू

7. भारतीय क्रिकेट के स्तम्भ राहुल द्रविड़ का उपनाम है?

  • (A) मिस्टर रिलायबल
  • (B) द वॉल
  • (C) जेमी
  • (D) उपयुक्त सभी

8. मिताली राज किस खेल की प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं?

  • (A) टेनिस
  • (B) शतरंज
  • (C) फुटबाल
  • (D) क्रिकेट

9. मुथैया मुरलीधरन किस देश के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी हैं?

  • (A) न्यूजीलैंड
  • (B) इंग्लैंड
  • (C) श्रीलंका
  • (D) वेस्टइंडीज

10. रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता की शुरुआत किस वर्ष हुई?

  • (A) वर्ष 1933
  • (B) वर्ष 1943
  • (C) वर्ष 1953
  • (D) वर्ष 1963

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted